मध्यप्रदेश में तीसरी चुनावी हत्या, टीकमगढ़ में प्रत्याशी का बेटा मारा- MP NEWS

Madhya Pradesh Panchayat Chunav news 

भोपाल। मध्य प्रदेश में तीसरी चुनावी हत्या की खबर आ रही है। सबसे पहली शिवपुरी और दूसरी अलीराजपुर में हो चुकी है। इस बार टीकमगढ़ में पंच प्रत्याशी के बेटे की हत्या कर दी गई। 

टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरुआ में पंच पद के प्रत्याशी के बेटे मुकेश यादव का शव कुएं में मिला। मृतक के परिजनों का दावा है कि चुनावी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक मुकेश यादव के पिता जगदीश ने बताया- कुछ दबंग नाम वापस लेने की धमकी दे रहे थे। मेरे बेटे पर नाम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। शुक्रवार को भी नाम वापसी के अंतिम दिन फोन पर बार-बार धमकी दी जा रही थी, लेकिन बेटे ने फॉर्म वापस लेने से मना कर दिया। इसके बाद शाम को कुंए में उसकी लाश मिली।" 

जतारा थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है। हत्या की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने उन लोगों को भी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया था जिन पर मृत युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!