सारा गुस्सा मुझ पर उतार लो लेकिन प्लीज प्रत्याशी का नुकसान मत करना: दिग्विजय सिंह - MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कमलनाथ का जबरदस्त विरोध चल रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और चेतावनी देने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया। अब जबकि उन्होंने कमलनाथ के नाम अल्टीमेटम जारी कर दिया तो उन्हें शांत कराने के लिए दिग्विजय सिंह को भेजा गया। दिग्विजय सिंह ने किसी महात्मा की तरह कमलनाथ पीड़ितों से कहा कि सारा गुस्सा मुझ पर उतार लो लेकिन किसी प्रत्याशी का नुकसान मत करना।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शनिवार को चुनाव से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें कमलनाथ पीड़ितों को मुख्य रूप से बुलाया गया था। दिग्विजय सिंह ने सबको पार्टी के प्रति मोटिवेट करने की कोशिश की। उन्हें पता था कि नाराज लोगों की मांगे नाजायज नहीं है। टिकट वितरण में गड़बड़ी हो गई है, 

लेकिन क्योंकि कमलनाथ ने उन्हें डैमेज कंट्रोल के लिए भेजा था इसलिए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जो भी नाराजगी है वो सारी नाराजगी आप दिग्विजय सिंह पर उतार दीजिए। जिसका टिकट कटा वो सब दिग्विजय सिंह ने काटा, जिसका मिला वो कमलनाथजी ने दिया। यह मानकर चलिए। सब काम ठीक हो जाएगा।

मजेदार बात यह है कि मीटिंग में वह लोग मौजूद ही नहीं थे जो सच में प्रत्याशियों को नुकसान सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });