MP NEWS- छतरपुर कलेक्टर की कार्यवाही- शिक्षक सस्पेंड

NEWS ROOM
छतरपुर।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संबद्ध किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर ने जनपद पंचायत गौरिहार में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उनके द्वारा मुक्ति-पत्र व आदेश लेने से इनकार किया गया। इनका कृत गंभीर कदाचार की श्रेणी में है। इस कदाचरण के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस चौहान ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने के कारण संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव पर मोतीलाल अहिरवार नगरपरिषद बड़ामलहरा और रामस्वरूप राय, रनमत सिंह घोषी, मोहन रैकवार और घनश्याम सिंह नगर परिषद घुवारा को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संबद्ध करने का आदेश जारी किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!