MP NEWS- सरपंच प्रत्याशी पति सहायक शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर की कार्रवाई

दतिया
। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने सहायक शिक्षक संतोष शर्मा पटेल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। संतोष शर्मा अपनी पत्नी आशा शर्मा को उसी गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़वा रहे हैं, जहां उनकी पदस्थापना है। 

ग्राम पंचायत महदुआ से महिला प्रत्याशी आशा शर्मा सरपंच पद के लिए मैदान में है। आशा के पति संतोष शर्मा इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शिकायत मिली कि संतोष शर्मा अपनी पत्नी का प्रचार कर रहे हैं। दीवार लेखन हो रहा है। जनसंपर्क किया जा रहा है। 

प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई। इसलिए कलेक्टर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया और जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया है। मीडिया ट्रायल के दौरान यह भी पता चला है कि संतोष शर्मा की चुनाव ड्यूटी नहीं लगी थी। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी का आशीर्वाद प्राप्त है। ऐसी स्थिति में कलेक्टर की निलंबन की कार्रवाई शिक्षक के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });