भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पहले चरण के मतदान के दिन भारी चुनावी हिंसा देखने को मिली। मुरैना में हत्या कर दी गई। भिंड दतिया और राजगढ़ में मारपीट और लूटपाट हुई। निवाड़ी सतना और दमोह में जबरदस्त हिंसा हुई है। समाचार लगातार प्राप्त होते जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ब्रेकिंग न्यूज़
- मुरैना जिले की अंबाह के बीलपुर ग्राम पंचायत में दो सरपंच प्रत्याशियों के बीच मोटिवेट हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चली। विनोद पचौरी उम्र 50 साल की हत्या कर दी गई। दो लोग घायल है।
- भिंड के कनई का पुरा में मतदान केंद्र पर फायरिंग और बूथ कैपचरिंग हुई। पुलिस के आने पर पथराव किया गया। भिंड जिले के मिहोना थानाक्षेत्र के असनेट के पोलिंग बूथ्स 148 और 149 कैप्चर किए गए। सब इंस्पेक्टर अमित सिकरवार पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया।
- भिंड जिले के लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र 29/30 के बाहर भी फायरिंग की गई एवं बूथ कैप्चर कर लिया गया।
- राजगढ़ की ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा में बूथ कैप्चर किया गया। पीठासीन अधिकारी गणेश राज शर्मा मतपेटी बचाने की कोशिश में हमले का शिकार हुए और घायल हो गए।
- निवाड़ी जिले के विनवारा असाटी में पोलिंग बूथ 79, 80 कैप्चर कर लिए गए। पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल और एसडीएम अंकिता जैन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर स्थिति को संभाला लेकिन तब तक फर्जी वोटिंग हो चुकी थी।
- मुरैना की ग्राम पंचायत रूपहटी की सरपंच प्रत्याशी गुड्डी के पति होतम कोरी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। गांव की खाप पंचायत में उस पर दबाव बनाया था कि वह किसी और को समर्थन देकर चुनाव से हट जाए।
- दतिया के बरोदी गांव में पोलिंग बूथ कैप्चर कर लिया गया। यहां करीब 20 राउंड फायरिंग हुई है।
- सतना जिले के सोहावल जनपद के शेरगंज मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सत्येंद्र सिंह पर बूथ कैपचरिंग का आरोप है। दूसरे प्रत्याशियों ने उनकी जमकर पिटाई की है। उनकी बहन यहां से जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी हैं।