भोपाल। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में खेलकूद शिक्षक श्रेणी अ एवं श्रेणी ब की भर्ती के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक शिक्षण संचालनालय में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी है।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 1 जून 2022 को जारी पत्र के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत जिले में नियुक्त खेलकूद शिक्षक श्रेणी अ एवं ब के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी भेजनी है।
ऐसे अध्यापक एवं सहायक अध्यापक (व्यायाम शिक्षक) जिनकी नियुक्ति खेलकूद शिक्षक श्रेणी अ एवं ब के पदों पर नहीं हुई है, उनकी जानकारी भी भेजनी है। कमिश्नर डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह दिनांक 3 जून 2022 तक अनिवार्य रूप से मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं।