भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने क्लास वन के पदों पर दिव्यांग उम्मीदवारों को 6% आरक्षण के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले तक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और सेकंड क्लास ऑफिसर के पदों पर आरक्षण का प्रावधान था।
नरसिंहपुर में दूषित पानी पीने से 2 की मौत, 30 अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दूषित पानी पीने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 30 ग्रामीण बीमार है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया गया है कि नरसिंहपुर जिले के चंद्रपुरा गांव के लोग दूषित पानी पीने के बाद अचानक बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। अब तक 30 लोगों को भर्ती किया जा चुका है और 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
चुनाव में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए: निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में सभी तैयारियाँ समय-सीमा में करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। श्री सिंह ने आयोग में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये।