जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के नाम सूचना जारी की गई है। इस सूचना में परीक्षा की तारीख एवं परीक्षा केंद्र के बारे में बताया गया है।
श्री योगेंद्र सिंह रजिस्ट्रार परीक्षा उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर द्वारा जारी सूचना क्रमांक 1080 दिनांक 21 जून 2022 के अनुसार उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर के विज्ञापित 4 पदों की भर्ती 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 16 जुलाई 2022 दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा जबलपुर जिले में स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन क्रमांक हुआ पासवर्ड दर्ज करके दिनांक 7 जुलाई 2022 सायंकाल से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में दिशानिर्देशों का उल्लेख किया गया है जिसका पालन करना अनिवार्य है।