भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में रजिस्ट्रेशन एवं eKYC इत्यादि के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। इसके संबंध में कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा आदेश कुमार 114 दिनांक 21 जून 2022 के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया गया है कि अतिथि शिक्षक प्रबंधन पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार eKYC, पहले से रजिस्टर्ड अतिथि शिक्षकों की योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की लास्ट डेट 21 जून 2022 निर्धारित की गई थी।
उपरोक्त प्रक्रिया के लिए समय सीमा बढ़ाकर 30 जून 2022 निर्धारित की जाती है। उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि guest teacher management system के लिए संचालित ऑफिशल पोर्टल gfms.mp.gov.in ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है। जानकारी अपडेट करने में काफी समय लग रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को एक और अवसर दिया गया है।