मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती- डबल डिग्री वाले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण सूचना- MP ROJGAR SAMACHAR

Bhopal Samachar
भोपाल।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा महत्वपूर्ण सूचना क्रमांक 1366 दिनांक 27 जून 2022 के माध्यम से बताया गया है कि डबल डिग्री वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश भेज दिए गए हैं। यदि उन्हें प्राप्त नहीं हुए हैं तो निर्देशों का पालन करें। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 24 जून 2022 को एक सत्र में दो उपाधि तथा सह विषयों के पात्र 601 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर संबंधित अभ्यर्थियों के ईमेल एड्रेस पर भेजे गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्राप्त नहीं हुए हो वह अपने नाम एवं रोल नंबर के साथ जानकारी तत्काल ucrdpi@gmail.com पर भेजें। 

इसके अतिरिक्त 146 अभ्यर्थियों को दस्तावेज के सत्यापन हेतु दिनांक 1 जुलाई 2022 को शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में प्रातः 11:00 उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यह 146 अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक व समय पर सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में उपस्थित रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!