Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा शिवपुरी एवं शहडोल के परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन की विज्ञप्ति जारी की गई है। इससे पहले अनूपपुर के परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना जारी की गई थी (पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)। सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए संभागीय पर्यवेक्षकों की लिस्ट (पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) जारी की गई थी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 3564 दिनांक 14 जून 2022 के अनुसार राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 19 जून 2022 को किया जा रहा है। उक्त परीक्षा हेतु जारी प्रवेश पत्र में शिवपुरी जिले के परीक्षा केंद्र क्रमांक 36/10 St Benedicts School का पता ग्वालियर रोड जीवन ज्योति आश्रम शिवपुरी प्रकाशित हुआ है जबकि सही पता St Benedicts School भारतीय विद्यालय रोड शिवपुरी है।
इसी प्रकार शहडोल में परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/12 St jude CM Higher Secondary School का पता सिंहपुर रोड गोरतारा शहडोल प्रकाशित हो गया है जबकि सही पता St jude CM Higher Secondary School का पता सिंहपुर रोड शहडोल है। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वह कृपया संशोधित पते वाले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।