मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा -2017 (Assistant Professor Examination - 2017 )की हिंदी विषय की संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी कर दी है।
गौरतलब है कि यह चयन सूची पत्र क्रमांक 4089 द्वारा दिनांक 28 जून 2022 को जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि इस संशोधित सूची का प्रकाशन पांचवी बार किया जा रहा है। सनद रहे कि इस सूचि का प्रकाशन माननीय उच्च न्यायालय ,जबलपुर द्वारा निर्मित याचिका डबल्यू. पी.-19393 /2019 में पारित निर्णय दिनांक 29 अप्रैल 2020 याचिका क्रमांक 538/2021 में पारित निर्णय दिनांक 1 सितंबर 2021 एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्मित सिविल अपील क्रमांक 7781 दिनांक 16 दिसंबर 2021 के परिपालन में किया गया है।
सहायक प्राध्यापक (हिंदी) उच्च शिक्षा विभाग के लिए यह परीक्षा कुल 242 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें से अनारक्षित श्रेणी के लिए 58 पद विज्ञापित हैं कुल पदों में निशक्तजन श्रेणी के 32 पद विज्ञापित हैं परंतु इस श्रेणी में मध्यप्रदेश के मूल निवासी निशक्तजन श्रेणी के पर्याप्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने के कारण कुल 10 पद रिक्त रह गए हैं।