MPPSC SUPER 30 और MPSI SUPER 50- फ्री कोचिंग FAQ, पढ़िए सभी सवालों के जवाब

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन और मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में MPPSC SUPER 30 और MPSI SUPER 50 फ्री कोचिंग शुरू होने जा रही है। इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट 26 जून 2022 को होगा। इसके लिए पूरे मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश पुलिस हेड क्वार्टर की क्वेश्चन डॉक्यूमेंट (क्यूडी) ब्रांच के डीएसपी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा कुछ सवाल लगातार पूछे जा रहे हैं। हम इन सवालों के जवाब यहां प्रकाशित कर रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को सुविधा हो सके। डीएसपी मिश्रा का कहना है कि योग्यता को सुविधा के अभाव में सफलता से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस कोचिंग का केवल यही एकमात्र उद्देश्य है।

Q1 प्रश्न पत्र हिंदी में होगा अथवा इंग्लिश में ? 
Ans दोनों माध्यम में 
Q2 क्या विद्यार्थी इंग्लिश अथवा हिंदी मीडियम में लिख सकेंगे? 
Ans जी हां दोनों मीडियम की स्वीकृति है। 
Q3 परीक्षा केंद्र कहां होगा? 
Ans जय हिंद शिक्षा संस्थान रेडक्लिफ स्कूल परिसर में डिपो चौराहे के पास साइबर पुलिस मुख्यालय भवन के सामने, भोपाल। 
Q4 परीक्षा ऑफलाइन होगी अथवा ऑनलाइन? 
Ans ऑफलाइन 
Q5 क्या पढ़ाई भी ऑफलाइन होगी और कहां होगी। 
Ans जी हां पढ़ाई ऑफलाइन होगी और भोपाल स्थित जय हिंद शिक्षा संस्थान में ही करवाई जाएगी। 

Q6 पढ़ाई का माध्यम हिंदी होगा अथवा अंग्रेजी या दोनों में। 
Ans विद्यार्थियों में स्पष्ट करना चाहूंगा की पढ़ाई ना पूर्णता हिंदी में ना ही पूर्णतया अंग्रेजी में होगी आवश्यकतानुसार दोनों ही माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। 
Q7 क्या एमपीपीएससी सुपर थर्टी और एमपीएसआई सुपर फिफ्टी दोनों बैच एक साथ लगेंगे। 
Ans जी नहीं दोनों बेच के लिए सेपरेट क्लासेस होंगी। 
Q8 विद्यार्थियों के ठहरने और भोजन की क्या व्यवस्था होगी। 
Ans यह व्यवस्था विद्यार्थियों को अपनी सुविधानुसार स्वयं करनी होगी। जय हिंद शिक्षा संस्थान के हॉस्टल में केवल 12 से 15 सीट खाली हैं। आप न्यूनतम शुल्क देकर यह सुविधा ले सकते हैं। 
Q9 रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया होगी 
Ans रजिस्ट्रेशन के लिए एमपीपीएससी सुपर थर्टी भोपाल समाचार अथवा एमपी एसआई super50 भोपाल समाचार लिखकर गूगल पर सर्च करें। 
Q10 जय हिंद शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों की सफलता के प्रति कितना आशान्वित है। 
Ans यदि विद्यार्थी संस्थान के मानकों पर खरे उतरते हैं तो संस्थान उनके चयन की 100% गारंटी देता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!