जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की परीक्षा 6 जून से प्रारंभ होने जा रही है। इसमें करीब 34 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। विवि ने स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष प्राइवेट तथा नियमित विद्यार्थी बीए, बीकॉम और बीएससी के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय कर दिया है।
एमपी ऑनलाइन नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक बदली हुई प्रणाली में विद्यार्थियों को 9 की जगह कुल 10 पेपर देना होगा। इसमें आधार पाठ्यक्रम जिसके तीन पेपर होते थे। उन्हें अब चार पेपर में बदल दिया गया है। ये सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। एक दिन में दो पेपर होंगे।
प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी
बीकॉम द्वितीय वर्ष प्राइवेट परीक्षा 7 जून से 21 जून तक होगी। बीकॉम तृतीय वर्ष प्राइवेट परीक्षा 6 जून से 20 जून तक होगी। परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी।
बीए द्वितीय वर्ष प्राइवेट परीक्षा 7 जून से 9 जुलाई तक होगी।बीए तृतीय वर्ष प्राइवेट परीक्षा 6 जून से 8 जुलाई तक होगी। परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे के बीच होगी।
नियमित परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी
बीए प्रथम वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा 11 जून से 17 जुलाई तक होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच होगी।
बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की परीक्षा 11 जून से 26 जून के बीच होगी। दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे के बीच परीक्षा होगी।
बीएससी प्रथम वर्ष परीक्षा 11 जून से 6 जुलाई तक होगी। परीक्षा सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच होगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.