जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से UTD CBCS 4th & 5th सेमेस्टर Exam May -June 2022 के रजिस्ट्रेशन सबमिशन के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी के साथ M. COM 2 nd semester, MBA 2nd & 4th semester, B. Ed, B. Ed. Sc 2 nd semester, MAEducation 2 nd Semester May- June 2022 के Exam Forms के रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी किया गया है।
CBCS पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग में CBCS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि जून 2022 से 7 जुलाई 2022 है. विलंब शुल्क ₹100 के साथ 9 जुलाई 2022 तक तथा विलंब शुल्क ₹750 के साथ 11 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है विद्यार्थी मई-जून 2022 में 4th और 6 th सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र Mponline के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
M. COM/ MBA/ B. ED/M.A में आवेदन की अंतिम तिथि
इसी के साथ एमकॉम द्वितीय /एमबीए द्वितीय, चतुर्थ/ B.Ed /बी. एड.साइंस द्वितीय / एम. ए.एजुकेशन द्वितीय सेमेस्टर (नियमित /भूतपूर्व/ एटीकेटी) मई -जून 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 25 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक है। लेट फीस ₹100 के साथ 7 जुलाई 2022 तक तथा लेट फीस ₹750 के साथ 9 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता ।