बहुत सारे लोगों के पास में महंगी दुकान खरीदने या फिर लाखों रुपए डिपॉजिट करके दुकान किराए पर लेने के पैसे नहीं होते। कुछ लोगों के पास घर में कोई एक्स्ट्रा रूम भी नहीं होता जिसमें वह अपना कोई प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमें ना तो घर में किसी कमरे की जरूरत है और ना ही किसी दुकान की। आप अपनी पॉकेट में ₹15000 का पेन रखकर ₹25000 महीने तक आसानी से कमा सकते हैं।
Handheld printer pen से शुरू कीजिए अपना स्टार्टअप
यह कोई पैन नहीं है बल्कि दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल प्रिंटर है। केवल ब्लैक ही नहीं बल्कि मल्टी कलर में प्रिंट करता है। एक मोबाइल एप्लीकेशन से इसे ऑपरेट किया जाता है। इसकी सहायता से आप कोई भी नाम, ब्रांड का लोगो या डिजाइन किसी भी चीज पर प्रिंट कर सकते हैं। बहुत सारी कंपनियां इस पैन को बना रही हैं और इसकी एवरेज प्राइस भारतीय मुद्रा में ₹15000 के आसपास है।
यह तो बताने की जरूरत ही नहीं है कि आजकल लोग कितने ज्यादा कस्टमाइज होते जा रहे हैं। उन्हें अपने कॉफी मग पर, अपने मोबाइल फोन पर, अपनी टी-शर्ट पर, अपनी बुक्स पर, अपनी डायरी पर और अपने तमाम गैजेट्स पर अपना नाम या फिर कोई स्पेशल डिजाइन चाहिए होता है। आप उनके घर पर जाकर, किसी कॉफी शॉप में बैठे-बैठे, किसी कॉलेज कैंपस में अपनी बाइक पर खड़े-खड़े प्रिंटिंग कर सकते हैं।