भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की एक कार्रवाई में भोपाल की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने पुलिस आरक्षक अजय गुर्जर को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2012 में व्यापमं के जरिए निकली पुलिस भर्ती परीक्षा में अजय गुर्जर ने हिस्सा लिया था।
शुक्रवार की देर शाम को भोपाल से STF की टीम भिंड पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा के बाद गोहद चौराहा थाना में पदस्थ आरक्षक अजय गुर्जर की गिरफ्तार की कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ ले गई। अजय सिंह गुर्जर व्यापम परीक्षा 2012 में फर्जी तरीके से पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास होकर पुलिस आरक्षक बना था। कुछ महीनों पहले यह शिकायत भोपाल एसटीएफ को प्राप्त हुई थी।
शिकायत की जांच के बाद एसटीएफ थाना में आरक्षक गुर्जर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। ऐसे में अपराध पंजीबद्ध होने के शुक्रवार एसटीएफ टीम भिंड पहुंची और आरक्षक अजय को गिरफ्तार किया।मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.