मध्य प्रदेश के 10 लाख कर्मियों में रोष, केन्द्र के समान मकान भाड़ा एवं भत्तों का मामला- MP karmchari news

Bhopal Samachar
जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया राज्य शासन द्वारा राज्य के कर्मचारियों को कहने को तो 01 जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान दिया जा रहा किन्तु उन्हें भत्ते छटवें वेतनमान से ही दिये जा रहें हैं। 

राज्य के कर्मचारियों को मकान भाडा भत्ता यात्रा भत्ता,वाहन भत्ता , पुरानी दर छटवें वेतनमान अनुसार ही प्राप्त हो रहा है। जिससे राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में कुछ खास बढोतरी नजर नहीं आ रही है है । सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , मंसूर बेग , आलोक अग्निहोत्री , दुर्गेश पाण्डे , बृजेश मिश्रा , आशुतोष तिवारी डॉ ० संदीप नेमा , श्यामनारायण तिवारी , योगेन्द्र मिश्रा , महेश कोरी , मनीष लोहिया , संतोष तिवारी , प्रियांशु शुक्ला , विनय नामदेव , पवन ताम्रकार , विष्णु पाण्डे , मनोज सेन , धीरेन्द्र सोनी , मो.तारिख , मनीष शुक्ला , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , आदि ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार ही भत्ते दिये जावें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!