नई दिल्ली। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया था। इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी विभागों में भर्ती योजना तैयार करवाने एवं भर्ती परीक्षा और नियुक्ति तक सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज बताया कि ‘भर्ती योजना’ के अनुसार रिक्त पदों को भरने की प्रगति के समन्वय के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
सभी मंत्रालयों एवं सरकारी विभागों को भर्ती योजना बनाने के निर्देश
डीओपीटी, डीएआरपीजी और पेंशन विभाग की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा, यह बैठक अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के लिए पिछले महीने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के मद्देनजर हुई है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों/विभागों से भी अनुरोध किया गया है कि वे दिसंबर, 2023 तक रिक्तियों को भरने के लिए एक योजना तैयार करें।