भोपाल। समुद्री बादलों का एक रैला (मॉनसून ट्रफ) जैसलमेर, कोटा, जबलपुर, रायपुर, भुवनेश्वर से होते हुए गुजर रहा है। इसके अलावा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच समुद्री हिस्से और गुजरात एवं कर्नाटक के बीच के समुद्री इससे से बादल मध्यप्रदेश की तरफ आ रहे हैं। इनके कारण मध्य प्रदेश के 16 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आम जनजीवन प्रभावित होगा। 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान- 16 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल रायसेन विदिशा सीहोर राजगढ़ नर्मदा पुरम हरदा बैतूल बुरहानपुर खंडवा खरगोन धार देवास गुना अशोकनगर एवं शिवपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। यह बारिश 204 मिली मीटर तक हो सकती है। यानी जिन स्थानों पर बारिश होगी वहां के नदी नालों में बाढ़ आने की संभावना है। निचले इलाकों में पानी भर जाएगा। अतः कृपया सावधान रहें।
मध्य प्रदेश में कहां-कहां बारिश होगी- MP WEATHER FORECAST
उपरोक्त जिलों के अलावा अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर छिंदवाड़ा सिवनी सागर एवं दमोह जिलों में भारी बरसात की चेतावनी वाला येलो अलर्ट जारी किया गया है। उपरोक्त जिलों में कुछ स्थानों पर 115 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा लगभग पूरे मध्यप्रदेश पर बादल छाए रहेंगे एवं सभी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।