कथावाचक प्रदीप मिश्रा के आश्रम में हादसा, एक महिला की मौत, 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल - BHOPAL NEWS

सीहोर
। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के आश्रम में गुरु दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। रात करीब 8:30 बजे पंडाल गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई, 25 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं, इनमें से दो गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें भोपाल भेजा गया है। 

जानकारी के अनुसार उमा बाई मीना निवासी कन्नौत की मौत हो गई। जबकि ज्योती लोवंशी निवासी भोपाल, श्रद्धा निवासी इंदौर दोनों को भोपाल रेफर किया गया है। वहीं राजेंद्र शर्मा मंडी सीहोर, रिमझिम राजेंद्र कुमार आगर, रजनी सिंह विजय सिंह नर्मदापुरम, कुसुम भाटी नोएडा, दीपक पुत्र मनोहर उज्जैन, मुकेश शर्मा सागरमल शर्मा दिल्ली, दीपक सूर्यवंशी सीहोर, अभिषेक राठौर सीहोर, प्रेम सिंह गुप्ता सीहोर घायल हुए हैं। हजारों लोग गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आश्रम में दीक्षा लेने आए थे। 

उल्लेख करना अनिवार्य है कि सीहोर जिले में भारी वर्षा का अलर्ट था। गुरु दीक्षा समारोह के लिए जिस तरीके से पंडाल लगाया गया था, वह भारी वर्षा का सामना करने के लिए उचित नहीं था। जिस स्थान पर समारोह का आयोजन किया गया वहां पानी भर गया है। समाचार लिखे जाने तक हजारों लोग बरसते पानी में फंसे हुए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });