मध्य प्रदेश मानसून- 3 जिलों में मूसलाधार 23 में भारी वर्षा होगी- MP WEATHER FORECAST

Bhopal Samachar
भोपाल
। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के लिए जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार 3 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी एवं 23 जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके कारण आम जनजीवन प्रभावित होगा। यह स्थिति 21 जुलाई तक बने रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इन जिलों में मूसलाधार एवं भारी वर्षा होगी

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार नर्मदा पुरम हरदा और बैतूल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी यानी मूसलाधार वर्षा होगी। इसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा। बरसाती नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। उपरोक्त तीनों जिलों के अलावा भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट एवं सागर जिलों मे भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष पूरे मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होती रहेगी। वज्रपात का खतरा बना हुआ है। 

मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बारिश हुई

भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर ग्वालियर चंबल, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानो पर सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई तथा रीवा संभाग के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। 

वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी मे):- 

बरघाट, सिवनीमालवा 19, करेली 15 सिलवानी 12, कंटगी, कालापीपल, घोडाडोगरी, कुरई, हर्राई, पिछोर, श्यामपुर, नलखेडा 11, डोलारिया, टिमरनी, पचमढी, चिंचोली, पुष्पराजगढ़ 10, सिवनी, अटनेर, खकनार शुजालपुर, भैंसदेही 9 खण्डवा, नसरुल्लागंज, कन्नौद, वारासिवनी 8 तिरोडी, बिरसा, देवरी, लालबर्रा, सीहोर, बैतूल, भीमपुर 7 सेमी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!