भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन अपडेट न्यूज़ के अनुसार मध्य प्रदेश के 31 जिलों में मूसलाधार बारिश का खतरा बना हुआ है। यह खतरा दिनांक 15 जुलाई तक इसी प्रकार बना रहेगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित है। सरकार ने सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया है।
मध्य प्रदेश मौसम एवं मानसून का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं डिंडौरी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होगी।
मध्य प्रदेश के 31 जिलों के नागरिकों के लिए ऑरेंज अलर्ट
उपरोक्त जिलों के नागरिकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी कि हालात सामान्य होने तक स्वयं को सुरक्षित बनाए रखें। किसी भी प्रकार की रिस्क नहीं ले। बरसाती नदी नालों से दूर रहे। यदि आप निचले इलाकों में हैं और संभव है तो ऊपर की तरफ चले जाएं। उपरोक्त जिलों में यथासंभव यात्राएं स्थगित कर दें। कम से कम खराब मौसम के समय सड़क पर ना निकले।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग मानसून अपडेट समाचार
पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एव चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शहडोल एव रीवा संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बरसात खातेगांव 27 सेमी, घोडाडोगरी 16, बिछुआ 13, नटेरन 12, नसरूल्लाहगज 11, अरेरा हिल्स, रायसेन 10, नवीबाग, भीमपुर, वरला, चाँद 9 बैरागढ़, रेहली, शमशाबाद 7 सेमी दर्ज की गई।