मध्य प्रदेश मानसून- 6 जिलों में घनघोर, 28 में मूसलाधार बारिश, रेड अलर्ट- MP WEATHER FORECAST

भोपाल
। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में घनघोर बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 28 दिनों में मूसलाधार बारिश होगी जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो जाएगा। रेड अलर्ट वाले इलाकों में अपील की गई है कि यात्रा ना करें, जो जहां है वहां स्वयं को सुरक्षित करें। यह खतरा 16 जुलाई तक बना रहेगा।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार नर्मदा पुरम हरदा बैतूल छिंदवाड़ा बुरहानपुर एवं खंडवा में घनघोर मूसलाधार बारिश (अति भारी से अत्यधिक भारी) होगी। कम से कम 115 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है। अर्थात जो जहां पर भी है, स्वयं को तत्काल सुरक्षित करें और रुक जाए। किसी भी प्रकार की यात्रा एवं गतिविधियां ना करें। बरसाती नदी नालों से दूर रहें। निचले इलाके खाली कर दिए जाएं।

मध्य प्रदेश के कितने जिलों में मूसलाधार बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल विदिशा सीहोर राजगढ़ रायसेन उज्जैन देवास आगर-मालवा शाजापुर रतलाम मंदसौर नीमच कटनी जबलपुर नरसिंहपुर सिवनी मंडला बालाघाट अनूपपुर सागर दमोह खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ इंदौर धार एवं गुना जिला में मूसलाधार (भारी से अति भारी) बारिश होगी। कम से कम 64 और अधिकतम 204 मिलीमीटर पानी गिरने की संभावना है। इसके कारण आम जनजीवन प्रभावित होगा। 

मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितनी बारिश हुई 

पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर इंदौर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर शहडोल संभाग के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई तथा रीवा संभाग के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

मध्य प्रदेश पिछले 24 घंटे वर्षा के आंकड़े

घोडाडोगरी 25, चिंचोली 23, सौसर 21, तिरोडी, तमिया 20 बिछुआ, भीमपुर 19. शाहपुर 18, बैतूल 14, मोमनबडोदिया 13, कुरई, वारासिवनी, पचमढी 11, सिवनीमालवा, कटंगी, बालाघाट 10. लालबर्रा, पाण्डुर्णा, खैरलांजी, गरोठ 8 खण्डवा, पठारी, न्यू हरसूद 7 सेमी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });