भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 326 द्वारा समस्त जिला अधिकारियों को सूचित किया गया है कि अतिथि शिक्षक पोर्टल को एक बार फिर से पुनः शुरू किया जाए।
गौरतलब है कि कुछ आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं कि वे अतिथि शिक्षक पोर्टल में सत्यापन नहीं करा पाए हैं। अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन, आधार- EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन के लिए अतिथि शिक्षक पोर्टल को 20 जुलाई 2022 तक पुनः खोलने का कष्ट करें।
Madhya Pradesh guest teacher recruitment schedule
गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए अतिथि शिक्षक रिक्तियों का अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया जाएगा एवं जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त हैं वहां 20 जुलाई 2022 को SMC/ SMDC की बैठक पद रिक्त होने की स्थिति में आयोजित की जाएगी। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। यहां क्लिक करके इस खबर को विस्तार से पढ़ सकते हैं।