भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (शाहजहानाबाद) से पिकनिक बनाने के लिए हलाली डैम गए एक परिवार के 3 लोग पानी में डूब गए। इनमें से एक का शव मिल गया है। शेष दो की तलाश की जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल का एक परिवार हलाली डैम में पिकनिक मनाने के लिए आया था। इसी दौरान परिवार का एक सदस्य पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए परिवार के तीन सदस्य पानी में कूद गए। जो व्यक्ति पानी में डूब रहा था वह तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन उसे बचाने के लिए परिवार के जो 3 सदस्य उसे बचाने के लिए पानी में उतरे थे वह डूब गए।
NDRF की टीम ने ढाई घंटे तक डैम के पानी में डूबे हुए लोगों की तलाश की। तीनों में से एक व्यक्ति की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई लेकिन दो लोग समाचार लिखे जाने तक लापता थे। उनकी तलाश की जा रही है। सोमवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया जाएगा।
रायसेन के एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि हलाली डैम में डूबने से 3 लोगों वसीम, रेहान और सफीक की मौत हो गई है। यह सभी भोपाल के निवासी हैं। घटना विदिशा जिले के खामखेड़ा की है। शव बरामद कर पीएम के लिए भेजे गए हैं कार्रवाई जारी है।