भोपाल। आज की तारीख में यदि किसी को भोपाल से झांसी बाय रोड जाने के लिए कहो तो वह दुनिया के सारे बहाने बना देगा, लेकिन किसी भी तरह अपना टूर कैंसिल करवाएगा। रास्ता इतना खराब है कि मजबूरी में भी जाने का मन नहीं करता, लेकिन हालात बदलने वाले हैं। अगले 1 साल में भोपाल से झांसी तक हाईवे बन जाएगा। 45 मिनट का समय और ढेर सारा सिरदर्द बचेगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विदिशा से तालबेहट तक फोरलेन रोड बनाई जा रही है। इस रोड के बन जाने के कारण भोपाल से झांसी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को बीना और माल्थोन की सड़कों में नहीं घुसना पड़ेगा। ललितपुर भी बाईपास हो जाएगा। इधर भोपाल के आदमपुर से लेकर विदिशा तक हाईवे बनाया जा रहा है। यह भी एक साल में तैयार हो जाएगा। यानी कि भोपाल से झांसी तक चकाचक रोड मिलेगी।
बताया जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले तक यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। मध्यप्रदेश में इसके अलावा और भी कई सड़कें बनाई जा रही हैं। जबलपुर सिटी रिंग रोड और ग्वालियर बायपास भी चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे।