भोपाल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। सुखतवा का पुराना पुल टूटने के बाद यह अस्थाई पुल बनाया गया था। डोलरिया के पास हथेड़ नदी में बाढ़ आने से नर्मदापुरम से हरदा - खंडवा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया
मध्य प्रदेश के शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में भी मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।