भोपाल। नई जीएसटी दरों के नाम पर भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में मनमानी वृद्धि कर दी है। सांची का घी जो ₹470 किलो मिलता था अब ₹630 प्रति किलो कर दिया गया है। यानी ₹160 की बढ़ोतरी कर दी गई है।
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ उत्पादों की नई दरें
- आधा लीटर ₹50 वाला दही 52 रुपये,
- 200 मिलीग्राम की पैकिंग ₹25 वाला सादा दही 26 रुपये,
- पाली पैकिंग ₹30 वाला दही 32 रुपये,
- आधा लीटर ₹15 वाला सादा मठा 16 रुपये और
- 200 ग्राम की पैकिंग में ₹25 में मिलने वाली लस्सी 26 रुपये
बिना जीएसटी वाले प्रोडक्ट की पूछताछ शुरू
भोपाल शहर में बिना जीएसटी वाले दुग्ध उत्पादों की पूछताछ शुरू हो गई है। लोग अपने इलाके में अच्छी और विश्वसनीय डेयरी की तलाश कर रहे हैं जहां से बिना जीएसटी वाला दूध, दही, पनीर, मट्ठा और GHEE भी खरीदा जा सकेगा। याद दिलाना जरूरी है कि भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने खुदरा दूध विक्रेताओं की तुलना में सस्ते और अच्छे मिल्क प्रोडक्ट उतारे थे इसलिए लोगों ने सांची पर भरोसा किया था। जमाना एक बार फिर बदलने वाला है।