भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपर सचिव स्तर की एक महिला अधिकारी 2 महीने से छुट्टी पर है परंतु उनके लिए आवंटित सरकारी कार लगातार ऑन ड्यूटी बनी हुई है। अब यह जांच का विषय है कि खाली कार कौन सा सरकारी काम कर रही है।
मंत्रालय में पदस्थ अपर सचिव स्तर की महिला अफसर पिछले 2 महीने से छुट्टी पर हैं, लेकिन उनकी कार लगातार ऑन ड्यूटी बनी हुई है। इसका खुलासा तो तब हुआ जब ट्रैवल एजेंट ने 2 लाख रुपए का बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत कर दिया। पूछने पर उसने बताया कि मैडम की सेवा के लिए मंत्रालय द्वारा अनुबंधित की गई उसकी कार, लगातार सरकारी काम कर रही है। उसने अपनी तरफ से सभी जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत कर दिए हैं।
मामला ब्यूरोक्रेसी का है। सीनियर ऑफिसर माथा पकड़ कर बैठे हैं। चिंता का विषय यह है कि कैसे जस्टिफाई करें, जब मैडम छुट्टी पर हैं तो उनकी कार कौन सा सरकारी काम कर रही थी। हालांकि मीडिया ट्रायल में हर बात का खुलासा हो जाएगा लेकिन मंत्रालय में मंथन इस बात पर चल रहा है कि कौन सी कलम चलाई ताकि ₹200000 का पेमेंट भी हो जाए और मैडम से वसूली भी ना करना पड़े।