BHOPAL NEWS- इन 200 कॉलोनियों में रहने से पहले पता कर लेना, सब ठीक तो है

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 200 कॉलोनियां चिन्हित हुई है जहां पर 1 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई। सड़कें पानी में डूब गई और घरों में पानी भर गया। कुछ लोगों को जान बचाने के लिए, सामान छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा। अतः यदि आप भोपाल में प्रॉपर्टी खरीदने वाले हैं या फिर किराए से मकान लेने वाले हैं तब भी, इन कॉलोनियों में रहने से पहले पता कर लेना। ड्रेनेज सिस्टम ठीक तो है ना।

भोपाल की 200 कॉलोनी आज जहां रहना मुश्किल है

  • भोपाल टॉकीज से लेकर रेलवे स्टेशन तिराहे के बीच हमीदिया रोड पानी में डूब गई। यहां तक कि पेट्रोल पंप भी जलमग्न हो गया। इससे उसे बंद करना पड़ा।
  • अशोका गार्डन, न्यू राजीव नगर, कैलाश नगर में नाले उफान पर आ गए। इससे घरों के आसपास 3 से 5 फीट तक पानी भर गया।
  • होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास बनी बस्ती के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। घरों में रखा पूरा सामान खराब हो गया। खाने के लिए अनाज तक नहीं बचा।

  • वार्ड-78 के न्यू जेल रोड स्थित मोतीलाल नगर पुलिया ओवरफ्लो हो गई। गंदा पानी लोगों के घरों में भर गया। यही हाल मोतीलाल नगर में रहे।
  • भानपुर खंती के सामने गिरनार वैली के पास से गुजरा नाला ओवरफ्लो होने से पानी कैम्पस में आ गया। इससे जुड़े कई इलाके भी जलमग्न हो गए।
  • कोलार में ललिता नगर, मंदाकिनी, कान्हाकुंज, सर्व-धर्म, नयापुरा, गेहूंखेड़ा समेत कई इलाकों की सड़कें तालाब बन गईं।

  • सुभाषनगर, घोड़ा नक्कास, ज्योति टॉकीज चौराहा, अयोध्या बायपास, सैफिया कॉलेज रोड, बाग सेवनिया, बाग मुगालिया, करोंद, शिवनगर, भरतनगर, बावड़ियाकलां में भी जलभराव की स्थिति बनी।
  • बैरागढ़ के सैनिक कॉलोनी, संत कुटिया समेत कई इलाकों में जलभराव के हालात बने।
  • बाणगंगा नाला, डिपो चौराहा, मोतिया तालाब, मुंशी हुसैन खां तालाब, सिद्दीक हसन तालाब, पंचशील नगर के नाले भी ओवरफ्लो हो गए।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });