भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों के चलते मध्यप्रदेश शासन के सभी सरकारी दफ्तर शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया की ऐसा चुनाव के मद्दे नजर रखते हुए किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के स्थान पर राज्य शासन के कर्मचारियों की ही ड्यूटी चुनाव में लगाया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया की राज्य शासन के कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को ड्यूटी के आदेश भेजे जाएंगे। इन आदेशों को रिसीव करने के लिए सभी सरकारी दफ्तर शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे।
भोपाल नगर निगम चुनाव में 06 दिन पहले पुलिस कमिश्नरेट ने के 09 थानों के थाना प्रभारी बदल गए हैं। ये बदलाव मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के बाद किए गए हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल मकरंद देउस्कर से थाना प्रभारियों के फेरबदल का प्रस्ताव मांगा था।