BHOPAL NEWS- वन विहार की एंट्री फीस बढ़ाने की तैयारी

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वन विहार नेशनल पार्क की एंट्री फीस बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। वन विहार प्रबंधन ने पैदल वालों को लगभग 20 की जगह 35 रुपए और साइकिल सवार को 30 की जगह 53 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

वन विहार प्रबंधन ने वाइल्ड लाइफ मुख्यालय को साल 2017 से हर साल 10% के हिसाब से एक साथ एंट्री फीस बढ़ाने प्रस्ताव दिया है। शासन ने 2015 में हर साल 10 प्रतिशत फीस बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत टाइगर रिजर्व में एंट्री फीस बढ़ा दी गई थी, लेकिन वन विहार की एंट्री फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। यहां बता दें कि वन विहार में रोज औसतन 3 हजार लोग पहुंचते हैं।

शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद वन विहार नेशनल पार्क ने साल 2015-16 के बीच तीन बार एंट्री फीस बढ़ाई थी। पहली बार फरवरी 2015 में, फिर 5 महीने बाद 1 जुलाई 2015 में और उसके बाद जुलाई 2016 में एंट्री फीस में इजाफा कर दिया था। फीस बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आ गई थी, जिसे देखते हुए प्रबंधन ने फीस कम करने का प्रस्ताव दिया था। पर्यटकों की मांग को देखते हुए शासन ने एंट्री फीस 45 प्रतिशत कम कर दी थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });