भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित कमला पार्क के पास दशकों पुराना बरगद का पेड़ रविवार गिर गया। पेड़ गिरने से एक तरफ का यातायात बाधित हो गया साथ ही इस घटना में एक बाइक सवार भी बाल-बाल बच गया।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल के कमला पार्क के पास रविवार सुबह दशकों पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। जिसमें एक बाइक सवार भी बाल-बाल बचा। पेड़ गिरने के कारण एक तरफ का यातायात बाधित हो गया। सूचना के बाद नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची निगम का अमला पेड़ को हटाने की कार्रवाई कर रहा है।
गनीमत रही कि पेड़ गिरने के वक्त ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि एक बाइक पेड़ के नीचे दब गई और बाइक सवार बाल-बाल बच गया। उसे हल्की चोटें आई। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दूसरी तरफ नगर निगम की टीम ने पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है।