BHOPAL से REWA के बीच 12 ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

भोपाल
। रक्षाबंधन के अवसर पर भोपाल से रीवा के बीच रेलवे द्वारा रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। यह स्पेशल ट्रेन त्यौहार के अवसर पर भोपाल से रीवा के बीच 12 ट्रिप पूरी करेंगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेन के कारण यात्रियों को यात्रा के पर्याप्त अवसर मिलेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार के समझौते नहीं करने पड़ेंगे।

2189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त एवं 12 अगस्त (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे. विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 
दिनांक 6 जुलाई एवं 13 जुलाई (शनिवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन -इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

02179/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 7 अगस्त एवं 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, 22.18 बजे विदिशा पहुँचकर, 22.20 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 
दिनांक 8 अगस्त एवं 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजिशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

02174/02173 रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य दो-दो ट्रिप रक्षाबंधन स्पेशल
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 8 अगस्त एवं 16 अगस्त (मंगलवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना पहुँचकर, 20.00 बजे सतना से प्रस्थान कर, 20.28 बजे मैहर पहुँचकर, 20.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 21.55 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 23.28 बजे दमोह पहुँचकर, 23.30 बजे दमोह से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 00.40 बजे सागर से प्रस्थान कर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 02.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 03.02 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 
दिनांक 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा पहुँचकर, 23.10 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 00.25 बजे बीना से प्रस्थान कर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 01.35 बजे सागर से प्रस्थान कर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 04.15 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 06.20 बजे सतना से प्रस्थान कर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजिशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });