भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के उन सभी बूथ लेवल ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण नहीं किया। मीडिया ट्रायल के दौरान पता चला है कि नगर निगम नगर पालिका चुनाव में 50% से अधिक इलाकों में मतदाता पर्ची का वितरण नहीं हुआ।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि बूथ लेवल ऑफीसर (BLO) के ऊपर कोई कंट्रोल न होने के कारण उन्होंने वोटर्स को मतदाता पर्चियां नहीं बांटी। जबकि भारत निर्वाचन आयोग के यह निर्देश हैं कि हर मतदाता तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएं लेकिन जिन बीएलओ ने इस काम में लापरवाही की है। ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने निर्देश कलेक्टरों को दिए जाएं। बीएलओ की लापरवाही के कारण ही मतदान का प्रतिशत कम हुआ है।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मात्र 61% मतदान हुआ। कम मतदान का मतलब होता है भाजपा को नुकसान। आंकड़े को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ गई। पूर्व सांसद आलोक संजर, हितेश वाजपेई, सुरजीत सिंह चौहान, राहुल कोठारी ने आयुक्त को ज्ञापन देकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।