नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2022 की घोषणा कर दी गई है। यह केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का सोलवा संस्करण है जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा।
सीबीएसई के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट CTET.NIC.IN पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह यह परीक्षा सीबीटी मोड में दिसंबर 2022 में 20 लैंग्वेजेस मे देशभर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे- एग्जाम डेट, सिलेबस, लैंग्वेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम फीस, एग्जाम सिटी और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट https://Ctet.nic.in पर जल्द ही सूचित किया जायेगा।
सीटेट पेपर फर्स्ट और पेपर सेकंड के लिए General / OBC category के उम्मीदवारों के लिए फीस ₹1000( 1 paper के लिए) है जबकि दोनों पेपर देने पर फीस 1200 रुपए होगी। इसी प्रकार SC/ST/ Diff. Abled Person के लिए फर्स्ट और सेकंड पेपर के लिए फीस ₹500( 1 paper के लिए) जबकि दोनों पेपर एक साथ देने पर फीस ₹600 होगी।