नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने CUET (PG) 2022 के लिए आज दिनाँक 16 जुलाई 1022 को संशोधित पब्लिक नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि सभी अभ्यर्थी द्वारा और स्टेकहोल्डर्स को इसके बारे में सूचना दी जा रही है -
1. Dr. Hari singh Gaur Vishwavidyalaya द्वारा एक कोर्स (PGQP 13) Arts को भी जोड़ा गया है।
2. एक नई यूनिवर्सिटी शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,मेरठ को भी इसमें जोड़ा गया है।
3. सेंट्रल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में संस्कृत ( PGOP14) और साइकोलॉजी (PGQP46)को आने वाले एकेडमिक सेशन से हटाने का निर्णय लिया है।
4. कृपया एलिजिबिलिटी को चेक करने के लिए ओरिजिनल बंचिंग लिस्ट और नई एड की हुई बन्चिंग लिस्ट को चेक करें।
समस्त उम्मीदवारों एवं हितधारकों को एडवाइज दी जाती है कि इस संशोधित सूचना के अनुसार ही कार्य करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।