नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़ है। उनके महंगाई भत्ता में वृद्धि की घोषणा की तारीख सुनिश्चित हो गई है। बताया गया है कि दिनांक 3 अगस्त कैबिनेट की बैठक में सातवां वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान कर दिया जाएगा।
फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहेगी। अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है।
इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है। अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है तब भी 6% डीए हाइक में कोई संशय नहीं है। यानी कुल मिलाकर अगर जून में AICPI इंडेक्स नहीं गिरेगा तो इसमें 6% की बढ़ोतरी तय है।