देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के तीन विभागों ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया है। ऑफिशल वेबसाइट पर काउंसलिंग नोटिस अपलोड कर दिए गए हैं। मेरिट लिस्ट भी अपलोड कर दी गई है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री स्कूल ऑफ केमिकल साइंस एवं स्कूल ऑफ सोशल साइंस द्वारा काउंसलिंग के नोटिस जारी किए गए हैं। स्कूल ऑफ सोशल साइंस में दिनांक 12 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी। स्कूल ऑफ केमिकल साइंस ने भी लिस्ट जारी कर के विद्यार्थियों को 12 जुलाई को बुलाया है।
स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा दिनांक 13 से 15 जुलाई तक के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवार कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट के पेज पर विजिट कर सकते हैं। PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।