DAVV NEWS- 15 जुलाई को हुए पेपर का सेकंड राउंड भी होगा

इंदौर
। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2022 को आयोजित आधार पाठ्यक्रम के अंतर्गत योग एवं मेडिटेशन विषय के पेपर का आयोजन के पेपर का आयोजन दोबारा किया जाएगा। 

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय को विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों के द्वारा योग एवं मेडिटेशन विषय का पेपर अंग्रेजी माध्यम में प्राप्त नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायतों के आधार पर विश्व विद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15 जुलाई 2022 को आयोजित हुई समस्त पाठ्यक्रमों की योग एवं मेडिटेशन विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में जो भी विद्यार्थी शामिल होना चाहें वे शामिल हो सकते हैं परंतु जो विद्यार्थी दिनांक 15 जुलाई 2022 की परीक्षा से संतुष्ट हैं, उन्हें पुनः आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। पुनः आयोजित की जाने वाली परीक्षा की समय सारणी जल्द ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });