देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में LLM (Bussiness Law) 2 Years में खाली सीटों पर एडमिशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त 2022 शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद और सभी डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद इसके बाद डीएवीवी विश्वविद्यालय द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए लिंक के द्वारा फर्स्ट सेमेस्टर की फीस जमा की जा सकेगी।
भरे हुए आवेदन पत्र डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करने हैं। आवेदन जमा करने के लिए जनरल कैटेगरी के EWS उम्मीदवार एवं OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹750 के डिमांड ड्राफ्ट तथा एससी/ एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹400 के डिमांड ड्राफ्ट के साथ "रजिस्टर- सेल्फ फाइनेंस (Others) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर को payable करना है। आवेदन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं या स्पीड द्वारा जमा किए जा सकते हैं।