इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओर से MSc (Data Science and Analytics) में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग दिनांक 12 जुलाई 2022 सुबह 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी। जबकि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई 2022 है।
गौरतलब है कि इस काउंसलिंग लिस्ट के लिए जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया गया है, उन्हें ईमेल भेज दिया गया है। उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर दिनांक 12 जुलाई 2022 को सुबह 11: 30 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल आफ डाटा साइंस एंड फोरकास्टिंग में उपस्थित होना है।
उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद मेरिट बेसिस पर प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dauni.ac.in पर विजिट करें।