DAVV NEWS, UG-PG की एडमिशन लिस्ट जारी, तुरंत फीस जमा करना है

इंदौर।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार रात यूजी-पीजी की एडमिशन लिस्ट जारी कर दी। बीकॉम, बीए, बीएससी और एमकॉम, एमए, एमएससी सहित अन्य कोर्स में जिन्हें कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें 13 जुलाई तक फीस जमा करना है। 

बीएड और एमएड में एडमिशन के अतिरिक्त मेरिट आधार पर कॉलेजाें का अलॉटमेंट 15 जुलाई काे हाेगा। पांच दिन यानी 15 से 19 जुलाई तक का समय फीस जमा करने के लिए दिया जाएगा। वैस‌े यह अंतिम राउंड माना जा रहा है, लेकिन छात्राें की तरफ से मांग उठ रही है कि कम से कम एक राउंड और हाेना चाहिए। 

ग्रेजुएशन स्तर में जिन छात्राें ने रिव्यू के लिए आवेदन किए थे, उनके रिजल्ट अब तक नहीं आए हैं। इन छात्राें का कहना है कि इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के समक्ष मांग रखेंगे। जनरल कैटेगरी में 63.4% अंक वाले छात्र काे भी बीएड में पसंद का कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!