इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में विजिटिंग फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन Data Science and Forecasting एवं Physical Education विषयों के लिए हैं।
Data Science And Forcasting विषय के लिए आवश्यक शर्तें
DAVV में डाटा साइंस एंड फोरकास्टिंग विषय के लिए सत्र 2022-23 में फर्स्ट फर्स्ट सेमेस्टर के लिए यूजी एंड पीजी प्रोग्राम में पढ़ाने के लिए विजिटिंग फैकल्टी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
नौकरी के लिए न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification)
PG डिग्री या PhD या NET (संबंधित विषय में)
नोट- जिन अभ्यर्थियों को इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस होगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
पारिश्रमिक (Remuneration) - 800 या 400 रुपए
University के नियमानुसार
Last Date- 22 जुलाई 2022
आवेदन का तरीका-
डीएवीवी की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म की लिंक दी गई है।
जिस पर क्लिक करके इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Physical Education के लिए आवश्यक शर्तें
DAVV के अंतर्गत इंग्लिश एवं फिजिकल एजुकेशन के विभिन्न सैधांतिक एवं प्रायोगिक विषयों को पढ़ाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
न्यूनतम योग्यता ( Minimum Qualification)
Physical education में Master Degree
के साथ NET / PhD और यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार।
Last Date- 29 जुलाई 2022
नोटिफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।