स्कूल शिक्षा विभाग DEO एवं APC को आरोप पत्र जारी, डिपार्टमेंटल इंक्वायरी में दोषी पाए गए- MP NEWS

सागर
। कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग द्वारा छतरपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र दुबे एवं एबीसी रामहित व्यास के नाम आरोप पत्र जारी कर दिए गए हैं। डिपार्टमेंटल इंक्वायरी में दोनों अधिकारी स्मार्ट क्लास कंप्यूटर खरीदी मामले में गड़बड़ी के दोषी पाए गए हैं। 

दिनांक 19 जुलाई 2022 को मुकेश कुमार शुक्ला कमिश्नर सागर संभाग के हस्ताक्षर से जारी ज्ञापन क्रमांक 1774 के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा की गई इंक्वायरी में हरीश चंद दुबे प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर एवं उनके अधीनस्थ रामहित व्यास एपीसी, स्मार्ट क्लास योजना के तहत कंप्यूटर आदि उपकरण खरीदी में दूषित क्रय प्रक्रिया अपनाए जाने के दोषी पाए गए हैं। 

आरोप पत्र में बताया गया है कि छतरपुर जिले के 17 शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना हेतु कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों की खरीदी की जानी थी। इन्वेस्टिगेशन में पाया गया है कि सभी उपकरण एक ही फर्म से खरीदे गए। जिसके बदले 30% कमीशन प्राप्त किया गया। 

उल्लेखनीय है कि आरोप पत्र का जवाब संतोषजनक नहीं देने की स्थिति में दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });