NEP- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत अब यूजी में कॉमर्स फर्स्ट ईयर के वैकल्पिक विषयों को सेकंड ईयर में हटा दिया गया है। 3 वैकल्पिक विषय हटा दिए गए हैं एवं जो पांच विषय दिए गए थे उन्हें भी बदल दिया गया है।
गौरतलब है कि कॉमर्स फर्स्ट ईयर में वैकल्पिक विषयों के रूप में कुल 7 विषय थे। इनमें व्यावसायिक अर्थशास्त्र, अधिकोषण एवं बीमा, व्यवसायिक गणित, विक्रय संवर्धन, आशुलिपि के मूल सिद्धांत, डेटा प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर, कार्यालय संगठन एवं प्रबंधन और भारत में पर्यटन उत्पादन शामिल थे। इनमें से अब तीन विषयों को कम कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जो पांच विषय दिए गए हैं उन्हें भी अब बदल दिया गया है। अब सेकंड ईयर के छात्र व्यावहारिक अर्थशास्त्र, निगमन विधि, वित्तीय बाजार परिचालन, प्रबंध के सिद्धांत व विज्ञापन विक्रय संवर्धन एवं प्रबंधन पढ़ सकेंगे।
ADMISSION NEWS- संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में लास्ट डेट बढ़ाई
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 जुलाई 2022 कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे अब भी पंजीयन करा सकते हैं। CLC के लिए पंजीयन 5 से 20 जुलाई 2022 तक होंगे। इसकी प्रवेश की लिस्ट 25 जुलाई 2022 को जारी की जाएगी।