भारत में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए टीजीटी,पीजीटी,प्रिंसिपल व अन्य मिसलेनियस कैटेगरी के कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तिथि। 22 जुलाई है। गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्थान नवोदय विद्यालय समिति(एनवीएस) द्वारा संचालित देश भर के 649 नवोदय विद्यालयों में रिक्त 1616 टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। NVS द्वारा यह नोटिफिकेशन 1 जुलाई 2022 को जारी किया गया है।
आवेदन के लिए आवश्यकता शर्तें
प्रिंसिपल के पद के लिए 60% अंकों के साथ पीजी, बीएड। या सम्कक्ष टीचिंग डिग्री एवं 15 वर्ष का अनुभव या समान पद धारण करने की योग्यता।
पीजीटी के पद के लिए 2 साल का पीजी इंटिग्रेटेड कोर्स या 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री,50% अंकों के साथ बीएड डिग्री।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
NVS टीचर नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 1 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि -2 जुलाई 2022
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि -22 जुलाई 2022
ऑनलाइन। एग्जाम डेट- में घोषित की जाएगी
आवेदन के लिए रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या 1616 है। जिनका विवरण निम्न प्रकार हैं-
प्रिंसिपल के कुल -12 पद
टीजीटी के कुल-683 पद
पीजीटी के कुल- 387 पद
टीजीटी थर्ड लैंग्वेज के कुल- 343 पद
म्यूजिक टीचर के कुल- 33 पद
आर्ट टीचर के कुल-43 पद
पीईटी मेल के कुल-21 पद
पीईटी फीमेल के कुल -31 पद
लाइब्रेरियन के कुल- 53 पद
विज्ञापन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आफिशियल वेबसाइट www.nvs.gov.in