GWALIOR NEWS- हाईकोर्ट ने ADG की क्लास लगा डाली

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने एडीजी श्रीनिवास वर्मा की क्लास लगा डाली। उनसे पूछा गया कि ग्वालियर गुना में कुल कितने पुलिस थाने हैं। उत्तर देते हुए जैसे ही उन्होंने Approx (लगभग) शब्द का उपयोग किया, बेंच ने उनकी क्लास लगा डाली। 

सन 2017 में गुना जिले में एक अवयस्क लड़की के माता पिता ने उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी युवक का नाम भी बताया गया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था परंतु बाद में उसे छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को अन्याय पूर्ण पक्षपात मानते हुए लड़की के माता-पिता ने हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी। अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव उनका पक्ष रख रहे थे। 

इसी मामले में हाईकोर्ट ने एडीजी श्रीनिवास वर्मा को बुलाया था। अधिवक्ता का दावा है कि पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में बहुत सारी गंभीर गड़बड़ियां हैं। हाई कोर्ट द्वारा एडीजी वर्मा से सवाल जवाब किए जा रहे थे इसी दौरान उनसे थानों की संख्या पूछी गई लेकिन वह सही उत्तर नहीं दे पाए। अगली तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });