मात्र ₹5500 में 27.50 हेक्टेयर का सरकारी तालाब एक साल के लिए - GWALIOR NEWS

ग्वालियर
। मछली पालन एक बेहद मुनाफे वाला बिजनेस है। हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। सरकारी तालाब में मछली पालन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता। तालाबों को पट्टे पर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही समय है जब आप मछली पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 

मात्र ₹5500 में 27.50 हेक्टेयर का तालाब मछली पालन के लिए

ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत डबरा के उदयपाड़ा सिंचाई जलाशय जल क्षेत्र 27.50 हैक्टेयर मछली पालन हेतु 10 वर्ष के लिये पट्टे पर प्रदान करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 2 अगस्त 2022 तक जनपद पंचायत डबरा कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाशय की पट्टा राशि 5 हजार 500 रूपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। 

मध्यप्रदेश मत्स्य पालन की नीति व निर्देशानुसार मछुआ सहकारी समिति समूहों को प्राथमिकता क्रमानुसार पट्टा आवंटित किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। पट्टे के लिये आवेदन पत्र 2 अगस्त को शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे। पट्टा आवंटन पश्चात चयनित समिति / समूह को एक सप्ताह के अंदर पट्टा राशि जमा करना अनिवार्य होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!